मॉडर्न व्हाट्सएप्प डीपी अमेजिंग हिंदी कोट्स के साथ

समय की हर दौर में अपनी बात और अपनी भावनाएं पहुंचाने का एक नया तरीका और अंदाज होता है। आज का इंटरनेट जमाना है जोकि, बहुत फास्ट है और कम शब्दों में ज्यादा बातें कहने पर विश्वास रखा जाता है। सोशल मीडिया आज के दौर में एक ऐसा जरिया बन गया है जिसमें हम अपने दोस्तों, अपने चहेतों, अपने  रिश्तेदारों और अपने करीब रहने वाले लोगों से तुरंत ही अपनी बात और अपनी भावना शेयर कर सकते हैं।

मॉडर्न व्हाट्सएप्प डीपी

मॉडर्न व्हाट्सएप्प डीपी कोट्स एक ऐसा जरिया है जिससे हम स्टेटस के जरिए तुरंत अपने मन में चल रही बात सब से शेयर कर देते हैं। तो आइए इस पोस्ट के जरिए हम आपके लिए कुछ इस तरह के शब्द लाए हैं जिसके जरिए आप अपनी भावनाएं अपने- अपनों तक एक बहतरीं अंदाज में पहुंचा सकते हैं।

लव व्हाट्सएप्प डीपी कोट्स

प्यार  की हमारी जिंदगी में एक बहुत बड़ी जगह है। हम अपनी जिंदगी में सब कुछ कमा सकते हैं लेकिन अगर प्यार ना हो तो यह सब कुछ बेरंग सा लगता है क्योंकि प्यार ही एक ऐसी चीज है जो हमारी जिंदगी को खुशियों के  रंगों से भर्ती है। अपने चाहने वालों को अपनी दिल की गहराइयों से भरी बातें पहुंचाने के लिए प्यार भरे व्हाट्सएप्प कोट्स।

  • सोचा तो यह था कि जिंदगी में कभी प्यार के चक्कर में नहीं पड़ेंगे लेकिन , जब से तुमको देखा नासमझ दिल अपना इरादा ही बदल बैठा।
  • दिल में तेरे लिए जो है प्यार बेशुमार वह कभी नहीं बदलेगा, दिन बदलेंगे, महीने बदलेंगे, साल बदलेंगे लेकिन, तुम्हारा ख्याल नहीं बदलेगा।
  • दिल से तुम्हारा ख्याल कभी जाता नहीं, दूर तुमसे होकर दिल को करार आता नहीं, आज दिल कर बैठा है यह सवाल, क्या तुमको भी मेरा प्यार है यह एहसास दिलाता नहीं?
  • कहा जाता है कि वक्त किसी के लिए नहीं रुकता पर, मेरा हर लम्हा तुम्हें देखते ही ठहर- सा जाता है।
  • किसी को चाहना हमारी मर्जी हो सकती है लेकिन, किसी की चाहत बनना हमारे बस में नहीं होता।
  • तुम्हें बेपनाह चाहने का मतलब यह नहीं कि, कोई और हमें जान से ज्यादा नहीं चाहता।
  • अकेलेपन के दर्द का जिन्हें एहसास होता है, जिंदगी में वह किसी को कभी अकेला नहीं छोड़ता है।
  • अगर हम सफर सच्चा हो तो, सच्ची मोहब्बत खुद-ब-खुद हो जाती है।
  • ना हमारे प्यार में कोई कमी थी, ना उसमें बेवफाई थी, सब किस्मत का खेल था क्योंकि, हमारी किस्मत में लिखी जुदाई थी।
  • काश हम भी सीख जाए वह तरीका, जिससे लोग अपने दिल पर पत्थर रखकर अपने प्यार को भूल जाते हैं।
  • प्यार भी बहुत खूबसूरत चीज होती है, ना जाने क्यों जिससे हो जाए उसके ख्याल से ही चेहरे पर मुस्कान- सी आ जाती है।
  • प्यार का भी निराला अंदाज होता है, लोग कहते हैं प्यार करने के लिए उम्र नहीं देखी जाती पर, लोगों को हर उम्र में प्यार हो जाता है।
  • अकड़ना तो सबको आता है, वह प्यार ही है जनाब, जो अपने प्यार के सामने झुकना सिखाता है।
  • मुझे अपने दिल में इतनी जगह दे दो, कि कोई तुमसे मेरा पता पूछे तो बता देना कि दिल है तुम्हारा।
  • मेरे दिल की कमी तुमसे है और, मेरी आंखों में नमी तुमसे दूर होकर है।
Love whatsapp DP quotes 3 Love whatsapp DP quotes 1 Love whatsapp DP quotes 1 (2)

लाइफ व्हाट्सएप्प डीपी कोट्स

जिंदगी हम इंसानों को जो मिली है यह भगवान का दिया हुआ एक अमूल्य तोहफा है क्योंकि, इंसान के रूप में जन्म लेकर ही हम प्यार, भावनाएं, एहसास और आध्यात्मिकता को जान सकते हैं और उसे अपने जीवन में अपना सकते हैं। इसी तरह के कुछ सुंदर विचारों के साथ व्हाट्सएप्प लाइफ कोट्स

  • पल पल हर पल बीती जा रही है यह जिंदगी, खुश रहो, मजे लो, एक अच्छी सीख दो, ना जाने कब साथ छोड़ जाए यह जिंदगी।
  • आपको आदत हो गई है अपने अंदर कमियां ही देखने की क्योंकि, इस दुनिया के नजरिए ने सिखा दिया है बस कमियां ही कमियां देखना।
  • शिकायत तो हर किसी को होती है अपने जीवन से लेकिन, कोई उसे मौज में काट लेता है और कोई आक्रोश में काट देता है।
  • जिंदगी कैसे गुजरेगी यह मत सोचिए, जिंदगी को कैसे चलाना है पूरे मन से यह सोचिए।
  • चारों ओर नकारात्मकता और परेशानी देखकर, ना जाने क्यों आज का इंसान सामने खड़ी खुशी को नजरअंदाज कर देता है।
  • जिंदगी में किसी के लिए कुछ करके जाहिर ना करना, सच में एक बहुत बड़ी दरियादिली का काम है।
  • ईश्वर पर विश्वास रखने वाला व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में दुखी नहीं होता, इच्छा अनुसार ना मिले तो ईश्वर की इच्छा समझ लेता है, इच्छा से सब कुछ मिल जाए तो ईश्वर की कृपा समझ लेता है।
  • खुशी हमारे जिंदगी में हमारे व्यवहार से आती हैं, ना कि बाहरी खूबसूरत चीजों से।
  • अगर आप लोगों के हिसाब से नहीं चलते तो सही होकर भी आप गलत होते हो, ऐसी परिस्थिति में विश्वास रखो कि आप सही है और आप सही के साथ हो।
  • पीठ फिरते ही कोई आपको क्या कहे फर्क नहीं पड़ता लेकिन, सामने से कोई कुछ ना कहें यह भी बहुत बड़ी बात है।
  • सामने से आकर तुम्हें कुछ नहीं कहेंगे, अपने watzup DP और status दिखा- दिखा कर तुझे तेरे किए की सजा देंगे।
  • first love हमेशा self love होना चाहिए तभी तो, others आपको true love करेंगे!
  • सही शब्दों का इस्तेमाल ही, सही खानदान की सही परवरिश को दिखाता है।
  • बिल्कुल भी कोशिश मत कीजिए कि लोग आपके लिए अपनी सोच बदल देंगे, बस कोशिश कीजिए अपनी जिंदगी को enjoy करना और अपना target achieve करना।
  • अपने नटखट से बचपन को कभी खो मत देना क्योंकि, serious सोच भी life को boring बना देती है।
Life whatsapp DP quotes 1 Life whatsapp DP quotes 2 Life whatsapp DP quotes 3

 

इंस्पिरेशनल व्हाट्सएप्प डीपी मेसेजेस

जिंदगी में प्रेरणा का एक अपना महत्व होता है, अगर जिंदगी में हम किसी से अच्छी प्रेरणा लेते हैं तो वह हमें आगे सही मार्ग चुनने में और सही निर्णय लेने के लिए सहायक सिद्ध होती है। खासतौर से प्रेरणा हमें उन लोगों से लेनी चाहिए जिन्होंने अपने लक्ष्य को कई कठिनाइयां होने के बावजूद भी हासिल किया है। इसी प्रकार के कुछ सुंदर inspiring quotes जो आपको अपनी life में आगे बढ़ने के लिए inspire करेंगे।

  • भगवान ना करे किसी को नजर लगे मेरी इस मुस्कुराहट पर, जीवन में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करने के बाद मुस्कुराना सिखा है मैंने।
  • पेड़ों से टूटकर गिरे हुए पत्ते कहां किसी को छाव देते हैं? जरूरत से ज्यादा किसी से उम्मीद मत करना क्यूकी यह आपको हमेशा घाव देते हैं।
  • जिंदगी में खुद को समस्या से बड़ा समझने वालों के लिए, कैसी भी समस्या हो कभी भी बड़ी नहीं होती।
  • तजुर्बे कार लोगों ने एक बात बिल्कुल सच कही है, अगर समय अनुकूल हो तो सब साथ होते हैं और समय प्रतिकूल हो तो कोई साथ नहीं देता।
  • सब कुछ हासिल करने का दृढ़ संकल्प करने वालों के लिए, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं बना जिसका वह रास्ता ना निकाल पाए।
  • मेरा attitude और मेरा behavior दोनों ही different है, attitude मेरा अपना है और behavior आप पर depend करता है।
  • भगवान भी इंसान की नीयत देखकर ही उसकी प्रार्थना सुनता है, जो deserve करता है बस उसकी ही desire पूरी करता है।
  • औरों पर भरोसा करिए.. अच्छी बात है लेकिन, अपने आप पर भरोसा करना.. सच में! बहुत बड़ी बात है।
  • बड़े बनने की कोशिश और सपना बहुत अच्छी बात है लेकिन, जिसने आप को जन्म दिया उससे बड़े आप पूरे जीवन में नहीं बन सकते।
  • उतार- चढ़ाव तो जीवन में आते जाते रहेंगे इसीलिए, जीवन में कभी निराश मत होना। ज़िंदगी तो पल पल इम्तिहान लेती रहेगी, बस.. जीवन जीने के अपने तरीके को मत खोना।
  • निरंतर कोशिश करते रहिए, अनुशासित रहिए, सब्र रखिए, आपका समय अवश्य आएगा।
  • हौसला हिम्मत और ताकत अपने लक्ष्य को पाने की शुरुआत में ही मत छोड़िए, क्योंकि किसी भी लक्ष्य की शुरूआत ही सबसे कठिन और परीक्षा लेने वाली होती है।
  • इस दुनिया में negativity भरी पड़ी है, जो भी देखता है, जो भी कहता है, गलत ही कहता है, इसीलिए हमेशा खुद की तारीफ कीजिए....
  • जिम्मेदारियों के बोझ तले, अपने लक्ष्य का दम मत घोट देना, क्योंकि लक्ष्य को पाने के लिए खुली आजाद हवा में उड़ना जरूरी है।
  • हताश हो जाओ, थक जाओ या डगमगा जाओ तो रुक जाओ लेकिन, कोशिश करना और आगे बढ़ने के लिए हथियार कभी मत डालना।
Inspiration whatsapp DP quotes 3 Inspiration whatsapp DP quotes 2 Inspiration whatsapp DP quotes 1

 

ऐटिटूड कोट्स व्हाट्सएप्प पे शेयर करने के लिए

attitude किसी भी इंसान की personality को enhance करता है। आप जिस किसी से भी मिलते हैं बात करते हैं सबका अपना एक अलग नजरिया और attitude होता है। अपने attitude को शब्दों में अपने whatsapp app पर शेयर करने के लिए best attitude quotes whatsapp के लिए ….

  • सामने वाले को खुद से जलता हुआ देखकर, लगता है की अपना भी स्टैंडर्ड हाई है।
  • हमसे दोस्ती करके फायदा उठा लो तो सही रहोगे क्योंकि, हम से दुश्मनी का खामियाजा तुममे उठाने की हिम्मत नहीं है।
  • जब जिंदगी में कुछ करने के लिए किसी का साथ मांगने पर भी ना मिले, तो समझ जाइए कि भगवान कुछ अच्छा करने की शुरुआत में परीक्षा ले रहा है।
  • इस दुनिया को जीतने की जिद है, सब को हराने का फितूर सवार है, मुझे इस दुनिया की भीड़ में चलने की आदत नहीं क्योंकि, मेरा attitude सबसे अलग और खास है ।
  • जिंदगी में वह मुकाम हासिल करने की तमन्ना है कि अगर, जमीन पर भी बैठूं तो लोग इसे मेरे संस्कार कहे ना कि मेरी औकात कहे।
  • मुझे आजमाने से पहले, खुद को परख लेना, कि तुम कितने गहरे पानी में हो।
  • व्यवहार वक्त, हालात और सोच बदल देते हैं, जहां भी तू दिखे या तेरा जिक्र हो हम वह मोड़ बदल लेते हैं।
  • खुद की कामयाबी से कमाई गई पहचान खुद की होती है, बाप-दादा की दी हुई पहचान तो वैसे भी खैरात की होती है।
  • उम्मीद रखना तो कमजोरों की आदत होती है, हम तो जिद करते हैं और जिद को पाने की हद करते हैं।
  • फिलहाल वक्त कैसा भी हो लेकिन वक्त मेरा भी आएगा, फिलहाल चाहे तुम आंखें दिखा लो, बाद में नजरें मिलाने की हिम्मत भी रखना।
  • फूलों की तरह नाजुक मत समझना मुझे, वक्त आने पर कांटों की तरह चुभना भी अच्छे से जानती हूं मैं।
  • whatsup पर देखना मेरा attitude मेरे स्टेटस पर हमेशा चमकता है, यह बस online ही नहीं बल्कि realistic भी दिखता है।
  • करने दो जो पीठ पीछे हमारी चुगलियां करता है क्योंकि, ऐसी ओछी हरकत छोटी औकात का इंसान ही करता है।
  • आज की तारीख में तुम मेरे सपनों पर हंसते हो, कल की तारीख में देखना मैं तुम्हारी औकात पर हसूंगा।
  • खूबसूरत सा चेहरा, कातिलाना मुस्कान है मेरी, देखने वाले कहकर जरूर जाते हैं की क्या खतरनाक पर्सनालिटी है मेरी।
attitude whatsapp DP quotes 1 attitude whatsapp DP quotes 3 attitude whatsapp DP quotes 2

 

स्टाइलिश कोट्स प्यार करने वालो के लिए

लोगों का अपना  एक स्टाइल होता है। लाइफ को जीने का अंदाज और तरीका कुछ लोगों का एकदम स्टाइलिश रहता है।  अपने इस तरीके को अपने स्टाइलिश watsup status बनाइए और लोगों के साथ शेयर कीजिए।

  • हम जैसे कलाकार तो इतिहास को बनाना जानते हैं, ज्यादा पढ़े लिखे तो इतिहास बस पढ़ना ही जानते हैं।
  • मुझे लोगों की बेइज्जती करने का कोई शौक नहीं है, मैं तो बस उन्हें उनकी हकीकत का आईना दिखाती हूं।
  • मैं बदला नहीं हूं मैं लोगों को देखकर बस समझदार हो गया हूं, कोशिश करो तुम भी इसी तरह बदल जाओ।
  • जिद्दी होना, बदतमीज होना, बेपरवाह होना लेकिन, कभी किसी भावनाओं से खेलकर उसको धोखा मत देना।
  • अगर मजाक बनना नहीं चाहते तो, किसी के कंधे पर सिर रखकर कभी मत रोना , रोना हो तो दरवाजे बंद करके रोना लेकिन जब भी दरवाजा खोलो बस हंसकर ही खोलना।
  • जो लोग कहते हैं महंगी पड़ेगी मुझ से दुश्मनी, उनको मेरा यही जवाब है कि, सस्ती तो मैं चप्पल भी पहनना पसंद नहीं करता।
  • वह लोग सबसे ज्यादा जिंदगी में खास होते हैं, जो आपसे जलते हैं क्योंकि, उन्हें पता है जो आपके पास है, वह शायद उनके पास कभी नहीं हो सकता।
  • अगर मै किसी को पसंद नहीं आती तो, यह मेरी परेशानी नहीं है, तुम अपना रास्ता बदल सकते हो लेकिन, मैं खुद को नहीं बदल सकती।
  • मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझ लेना, यह तो बस समय की नजाकत है, वरना बोलने पर आए तो हम तुम्हारे बाप के भी बाप है।
  • जो कहता है कि तुम सपने बड़े देखती हो, उनसे बस मैं यही कहूंगी कि तुम सोच छोटी रखते हो।
  • तुम्हारा style भले ही कितना भी खतरनाक हो लेकिन, मेरा style बहुत बड़ा killing है .. so please stay away ..
  • जिस दिन आप खुद से ज्यादा किसी और को चाहने लगे, उस दिन आप अपनी हस्ती ही खो बैठोगे।
  • जिसने हमें कभी समझा ही नहीं वह अगर हमें बुरा समझे तो इसमें कोई बुरी बात नहीं।
  • मेरे अंदर कोई attitude नहीं है, मेरे अंदर बस stylish personality है जिसे handle करना तुम्हारे बस के बाहर है।
  • इस बार खुद से एक वादा जरूर करेंगे, जिएंगे तो अपने दम पर जिएंगे और उड़ेंगे तो अपनी ही उड़ान उड़ेंगे।
  • जिन से नफरत है उन्हें block नहीं उन्हें ignore कर दो वरना, उन धोखे बाजो को पता कैसे चलेगा कि तुमने पंगा किससे लिया है।
  • अगर तुम कोशिश करते हो मेरे पीठ पीछे मेरी बुराई करने की तो, हिम्मत करो मेरे सामने आने की क्यूकी मैं तुम्हें बताऊंगा कि मैं असलियत में कितना बुरा हूं।
stylish whatsapp DP quotes 2 stylish whatsapp DP quotes 1 stylish whatsapp DP quotes 3

 

माइंड ब्लोइंग मेसेजेस मॉडर्न व्हाट्सएप्प डीपी पिक्चर के साथ

आज कल  सभी को अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस के जरिए माइंड ब्लोइंग कंटेंट दिखाने का बहुत ट्रेंड होता है। आपकी पर्सनालिटीज के हिसाब से कुछ खास फैंटास्टिक कोट्स जिन्हें आप अपने status पर upload करके अपने groups पर अपना impression डाल सकते हैं।

  • चारों तरफ नजर दौड़ाने के बाद अगर कोई अपना नजर आता है तो वह और कोई नहीं बस एक "वक्त" है क्योंकि, अगर वक्त अपना है तो खुद ब खुद सभी अपने हो जाते हैं और अगर वक्त पराया है तो परछाई भी साथ छोड़ जाती है।
  • संगति चाहे कितने भी ज्ञानियों की मिल जाए, तजुर्बा तभी आता है जब ठोकर लगती है ।
  • "हारना" तो बस एक नाम होता है.... कभी आप जीत जाते हो तो, कभी कुछ ना हासिल करके बस सीख जाते हो।
  • हद से ज्यादा अच्छाई भी कई बार, हद से ज्यादा बेइज्जत करवा देती है।
  • कौन परवाह करता है इस जमाने की, जब करूंगा वही जो दिल चाहे क्योंकि, मुझे परवाह नहीं किसी भी आशियाने की।
  • गुस्से में जुबान से ज्यादा दिमाग चलाइए क्योंकि, गुस्से में जुबान गलत और दिमाग सही फैसला लेता है।
  • दोस्तों, कामयाबी से हमेशा खुशी मिलती है ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन, हमेशा खुश रहने वाले को कामयाबी जरूर मिलती है।
  • प्यार करना है तो दिल से करो दिमाग मत लगाओ, रिश्ते निभाने है तो खुद निभाओ, दूसरों की बातों में आकर खुद का इस्तेमाल ना बनाओ।
  • यार! एक बात कहनी है इन परेशानियों से, कभी-कभी थोड़ा discount दे दिया करें क्योंकि, हम तो इसके regular customer है।
  • दुनिया में ऐसी कोई परेशानी और दिक्कत नहीं बनी जो, आशा की किरण को देखने से रोक दें।
  • अगर मन हल्का करना हो तो बकवास करना ज्यादा बेहतर है, depression से बचे रहोगे यार!!
  • जिंदगी चमकती तब नहीं जब आप नहीं गिरते, यह चमकती तब है जब आप बार-बार गिर कर खुद को उठाते हैं और आगे बढ़ते जाते हैं।
  • भगवान से कुछ मांगने से पहले, भगवान ने जो कुछ भी दिया उसका शुक्रिया अदा करना ना भूले।
  • हार मानने से पहले उन लोगों की बातों को जरूर याद कर लेना, जिन्होंने तुम्हें तुम्हारी नाकाबिलियत की वजह से धिक्कार था।
  • जैसे सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसे ही आज के समय में लोगों के दो चेहरे होते हैं।
Mind blowing whatsapp DP quotes 1 Mind blowing whatsapp DP quotes 2 Mind blowing whatsapp DP quotes 3

 

यूनिक स्पिरिचुअल कोट्स व्हाट्सएप्प पे शेयर करने के लिए

आध्यात्मिकता और भक्ति भाव से भरे कुछ खास और सुंदर मॉडर्न व्हाट्सएप्प डीपी कोट्स जिन्हें देखकर और अपने स्टेटस  पर अपलोड करके आपको प्रेरणा मिलती है और भगवान के स्मरण मात्र से मन को खुशी मिलती है।

  • इंसान जिसकी कामना करता है उसे वह पा सकता है बस, विश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होता रहे।
  • भगवान इस धरती पर अच्छे लोगों की परीक्षा लेता रहता है पर साथ देता रहता है, बुरे और घमंडी लोगों को भले ही बहुत कुछ देता हो लेकिन, साथ कभी नहीं रहता है।
  • हर पल की खुशी चाहने वालों के लिए, इस पल में खुश रहना बहुत जरूरी है।
  • काम वही करिए जिसे मन और आत्मा करने को कहती हो क्योंकि, यह अंतरात्मा का नहीं स्वयं ईश्वर का इशारा होता है।
  • अगर कर्म तुम्हारे अच्छे होते हैं तो भगवान भी तुम्हारा साथ देते हैं और नियत तुम्हारी अच्छी हो तो सफलता के मार्ग अपने आप खुलते जाते हैं।
  • भगवान का किया फैसला भले ही कष्टकारी हो लेकिन, फलदायक वही होता है जो ईश्वर के फैसले को नतमस्तक होकर स्वीकारता है।
  • उपदेश देने का इतना ही शौक है तो, जुबान से नहीं कर्मों से दीजिए।
  • जाने क्यों भगवान से सदा यह अरदास करता हूं, तू जिस हालात में रखे उस हालात में खुश रहना सीख जाऊ।
  • संतोष की दौलत जिस इंसान के पास होती है, उससे बड़ा रहीस शायद ही इस दुनिया में कोई दिख जाए।
  • इंसान की सोच और फितरत भी अनोखी लगती है, प्रार्थना करता है तो ईश्वर को हृदय के पास समझता है, अपराध करता है तो सोचता है ईश्वर आस-पास कहीं से कही तक नहीं है।
  • विनम्र व्यक्ति उस फलदार वृक्ष की तरह होता है जो, फल देने के बावजूद भी हमेशा झुका ही रहता है।
  • सच्चाई का रास्ता मुश्किल जरूर होता है लेकिन, इस पर चलने वाले को कोई डिगा नहीं सकता।
  • मुनि वेश धारण करके जंगलों में तपस्या करना शायद सरल हो सकता है लेकिन, परिवार का पालन पोषण करते हुए परिवार के बीच आध्यात्मिकता को धारण करना फिर भी कठिन है।
  • आध्यात्मिक जीवन धारण करने का यह अर्थ नहीं कि आप दुनियादारी को त्याग दे बल्कि, आध्यात्मिकता तो दुनियादारी को सही रूप से समझने का रास्ता देती है।
  • प्रकाश करना है तो अंतर्मन का कीजिए, व्यर्थ ही दीपक जलाने का कोई औचित्य नहीं है।
Life whatsapp DP quotes 3 unique spiritual whatsapp DP quotes 2 unique spiritual whatsapp DP quotes 1 unique spiritual whatsapp DP quotes 3