Girls DP के साथ कुछ प्यारे हिंदी कोट्स

जिंदगी जन्नत लगने लगती है अगर किसी को किसी का सच्चा प्यार मिल जाता है क्योंकि, प्यार एक ऐसी चीज है जिसे भगवान समझकर पूजा जाता है। अगर किसी का प्यार मुकम्मल हो जाता है तो उसे ऐसा महसूस होता है जैसे उसे खुदा मिल गए हो कहने का मतलब यह है कि जिंदगी छोटी सी है इंसान को सब कुछ चाहिए लेकिन अगर वह हमसफर मिल जाए जो आपको आपके दिलो जान से प्यारा हो तो जिंदगी का सफर काटना मुश्किल ही क्यों ना हो पर अच्छा लगता है।

Girls dp with lovely hindi quotes

 

इसी तरह के Girls DP के साथ कुछ प्यारे हिंदी कोट्स आपके लिए हम लाए हैं जिन्हें आप अपने प्यार करने वाले हमसफर के साथ share करे।

  • वैसे तो रंग बहुत है इस दुनिया में, लेकिन रंग वही चढ़े जो तेरे प्यार का हो।
  • जिंदगी में बस एक ही दुआ कबूल चाहिए,  उस दुआ में तुम्हारा बस तुम्हारा साथ चाहिए।
  • दिल की एक आरजू है, सुबह- शाम, दिन -रात तुम मेरे पास हो हाथों में हाथ हो और हमेशा ऐसे ही तुम्हारा मेरा साथ हो।
  • अब तो आदत हो गई है Instagram पर online और offline  होने की के पता नहीं कौन सा पल हो कि तुम online  मिल जाओ।
  • जिंदगी में कभी अगर रूठ जाऊ तो मनाने का काम तुम्हारा है क्योंकि, सबका साथ छोड़ कर हाथ थामा मैंने सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा है।
  • भगवान मुझे इस धरती पर लाया तुम्हारे लिए है, क्युकी तुम्हारे साथ मुझे सब कुछ पूरा लगता है, तुम्हारे बिना जैसे सब कुछ अधूरा लगता है।
  • मेरे खातिर अपनी जिंदगी में एक खता कर बैठो, इस पगली को अपनी जिंदगी में एक छोटी सी जगह दे बैठो।
  • तुम मानो या ना मानो लेकिन, इस दिल की धड़कन सुबह शाम तुम्हारा नाम लेकर धड़कती है।
  • अब तो तुम्हें ही थामना होगा इस बेसहारा को, सब ने छोड़ दिया साथ मेरा, जानकर कि अब हो गए हम तुम्हारे "वो"। 
  • तेरा सादापन तेरी दिलकश अदा, "जान" मेरी जान ले लेती है, तुम्हें यू चाहते चाहते तुम्हारी दीवानी ना बन जाऊ। 
girls dp quotes hindi quotes with girl image quotes with girls dp

 

प्यार अगर मुकम्मल हो जाए तो प्यार के सही मायने नजर आते हैं वरना वह प्यार दुश्मन लगता है जो हमसे दूर हो जाता है।  खुशनसीब होते हैं वह लोग जिन्हें उनका प्यार उनके पास हमेशा मिलता है और उनके पास हमेशा रहता है तो उस प्यार को किसी की नजर ना लगे और वह प्यार सदा सलामत रहे।  उसके लिए दुआ कीजिए और इन प्यार भरे quotes को प्रेमियो के साथ शेयर कीजिए ।

  • वैसे तो यह जिंदगी है जिसे हम जिए जा रहे हैं, दूर होकर कैसे दूर हो पाएंगे तुमसे क्योंकि तुम्हारे यादों के जरिए तुम्हारे नजदीक आते चले जा रहे हैं।
  • ज़िंदगी वही साथ में प्यार से जी जाती है, जहा पर दोनों को दोनों के खोने का डर एक दूसरे से ज्यादा हो।
  • oh! my love रोज-रोज मै एक काम जरूर करती हूं, बार बार तुमको पहले से ज्यादा प्यार करती हूँ।
  • दिल की गहराइयों से एक ही फरियाद करती हूं, इतने करीब आ जाओ जितना तुम्हें मैं याद करती हूं।
  • दिल की चाहत है बस तुझे चाहना, वरना इन आंखों ने बहुत चाहने वालों को देखा है।
  • परवाह करो अगर सच्चा प्यार करते हो तो, वादों का करना भी क्या जो आज किए, कल टूट जाए।
  • जाने क्यू तुम्हें देखकर हर नाराजगी भूल जाती हूं, इतना चाहने लगी हूँ तुम्हें कि तुम्हें देखते ही दुनिया भूल जाती हूं।
  • दुआओं में भी साथ तेरा चाहिए, जब भी दुआ में हाथ उठे एक हाथ अपना और एक तेरा चाहिए।
  • जब भी देखू यह चेहरा मुझे सुकून मिल जाए, मेरी उठी हर तड़प को राहत मिल जाए।
  • यही दुआ करती हूं उस रब से, मिले कोई ऐसा जो कभी किसी सूरत में आंख में आंसू ना आने दे।
quotes with girls dp for youngsters

 

जिंदगी सच में बहुत खूबसूरत लगने लगती है जब आपको आपका सच्चा प्यार मिल जाए।  वह भी आपको उतने ही दिलो जान से प्यार करें जितना आप उनसे करते हो तो यह जिंदगी रंगीन खुशनुमा और हसीन हो जाए। तो अगर आप भी उन खुश किस्मतों में से एक है जो अपने प्यार के साथ आज भी है कल भी थे और आगे भी रहेंगे तो यह हसीन और खूबसूरत quotes आपके लिए, इन्हें अपने दिलो जान से चाहने वालों के साथ share कीजिए।

  • जिंदगी भर के लिए तुम्हारे प्यार की उम्र कैद चाहिए, मुकदमा होते-होते थक जाए लेकिन, फैसले की घड़ी ना आए।
  • हर बात कहने की नहीं होती तुम याद बहुत आते हो, कभी खुद भी हमारे नसदीक आ जाया करो मेरी "जान" बिना कुछ कहे भी समझ जाया करो।
  • ए काश इतनी सी मोहब्बत निभा लेना, जब मैं रूठ जाऊं तब तुम मुझे बस मना लेना।
  • उस खुदा से बस इतनी सी दुआ करते हैं, जिन लम्हों में तुम्हारे चेहरे पर हसी आए, ऐसे लम्हे सदा तुम्हारी जिंदगी में आते जाए।
  • कितना भी खुद को मशगूल कर लो काम में, याद तुम्हारी आए बगैर रहा नहीं जाता।
  • अच्छे वक्त में तो सब मोहब्बत करते हैं, मज़ा तो असल में तब है जब वक्त बदल जाए लेकिन मोहब्बत बस मोहब्बत ही रहे।
  • कभी मेरी नजरों से अपने आपको देखना, शायद तुम्हें पता लग जाए मोहब्बत क्या चीज होती है।
  • प्यार तो सच में वह है ना जो, बिना कहे, बिना सुने और बिना समझाए एक दूसरे के साथ हर लम्हा हर पल खड़ा रहे।
  • जाने कैसी आदत बनाई है तुमने, अपना घर छोड़कर बार बार रात को मेरे सपनों में आ जाते हो।
  • मुश्किल हो गया अब तुम्हारे यादों से दूर रहना, वरना हमें भी कोई शौक नहीं है बार-बार तुम्हें यू सताना।
लड़कियों की डीपी के साथ कुछ प्यारे हिंदी कोट्स कुछ प्यारे हिंदी कोट्स हिंदी कोट्स

 

प्यार में हमेशा प्यार रहे तो प्यार का मजा आता है लेकिन, छोटी मोटी टकरा रहे तो प्यार का मजा दुगना हो जाता है क्योंकि, तकरार के बाद प्यार का एक अपना ही मजा होता है इसीलिए, हर चीज का मजा प्यार में एक अलग ही जिंदगी देने वाला होता है। तो अपने प्यार में अगर छोटी-छोटी टकरार तो उसे होने दीजिए इससे प्यार को खुद की भी नजर नहीं लगती।

  • कैसे बताऊं किस हद तक प्यार करते हैं हम तुमसे, मोहब्बत से ज्यादा शायद मोहब्बत करते हैं तुमसे।
  • प्यार में अगर टकरार हो जाए तो रूठ कर मत चले जाना, जिंदगी हो तुम हमारी अकेले तुम बिन मौत सी लगती है ये ज़िंदगी।
  • ए खुदा काश तू ऐसा कोई करिश्मा करता, जो सच में दिल में बसता है वही जिंदगी में रहता।
  • तुम्हारे बिना कुछ कहे समझ जाती हूं मैं, ना जाने क्यों मेरे कहने के बाद भी तुम ना समझ सके।
  • तुम्हें प्यार करे या तुम्हारी पूजा करें समझ नहीं आता, एक प्यारा सा एहसास हो दिल का तुम जो जाने पर भी नहीं जाता।
  • एहसान ना करो खुशी की भिख देकर हमें, इससे अच्छा गम सह कर हम शहजादी बन कर जिए।
  • प्यार अगर खो जाए तो फिर दोबारा नहीं मिलता, हमें संभाल कर रखिएगा जनाब क्योंकि, किस्मत वाले हो तुम।
  • जिंदगी के किसी दौर पर अगर खुदा एक ख्वाहिश हमसे मांगे, तो उस ख्वाहिश में हम बस आपको मांगे।
  • लोग सोचते हैं एक दूसरे के जैसे बनो तो रिश्ता कामयाब होता है, हमारा ख्याल है कि एक दूसरे के लिए बनो तो रिश्ता कामयाब होता है।
  • प्यार में ना कबूल कोई रूल हमें, जो दिलों जान से चाहे ऐसा पार्टनर मंजूर हमे।
girls dp whatsapp images quotes for whatsapp status love quote with girls dp

 

पढ़िए और भी कुछ ख़ास गुड मॉर्निंग और गुड नाईट कोट्स हिंदी में