50+ शुभ रात्रि कोट्स हिंदी में | Good Night Quotes in Hindi

पूरे दिन की दौड़भाग के बाद रात को सुकून से इंसान अपने पूरे दिन की बातों को सोचता है और अंदाजा लगाता है क्या सही है और क्या गलत किया। इसी दौरान आपके अपने चाहने वाले और जिन्हें आप चाहते हैं उन तक आपके रात के मैसेज पहुंचते हैं तो उनको ऐसा एहसास कराते हैं कि कोई है जो उनके बारे में सोचकर सोता है।

तो आइये हम लाये हैं आपके लिए 50+ शुभ रात्रि कोट्स हिंदी में | Good Night Quotes in Hindi जो आप अपने चहेतो को भेज, उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखेर कर उनका मन खुश कर खुश कर सकते है।

  • दिल के ख्वाब पर गुलाब उनका था, नींदों में हमेशा ख्वाब उनका था, सच में प्यार करते हो जब हमने पूछा, ना रह पाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था
  • किसी को चाँद से प्यार है, किसी को तारों से प्यार, हमें तो उनसे प्यार है, जिनको सचमुच में हमसे प्यार है।
  • जो लोग सपने देखना पसंद करते हैं, उनके लिए रातें छोटी लगने लगती है, जो लोग सपने पूरा करना पसंद करते हैं, उनको अपने दिन छोटे लगने लगते हैं।
  • दिल से दिल का मिल पाना मुश्किल होता है, तूफानों में साहिल का मिल पाना मुश्किल होता है, यूँ तो मिल जाता है कोई भी किसी को, मगर तुम जैसा दोस्त मिल पाना मुश्किल होता है।
  • दोस्ती एक बहुत खूबसूरत तोहफा है इसे खोने मत दो, अच्छा दोस्त मिल जाए तो उसे जाने मत दो, और आप जैसा बेहतरीन दोस्त मिल जाए तो उसे सोने मत दो।
  • अकेला जब हमारा दिल होगा तो आपको याद किया करेंगे, रात में अकेले में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे, यह आपकी मर्जी आप आओ या ना आओ हमारे ख्वाबों में, लेकिन हम बस आपका सिर्फ आपका इंतजार किया करेंगे ।
  • रात को झूमते हुए आती है एक प्यारी सी परी, कुछ खुशियों के प्यारे से लम्हे लाती है एक प्यारी सी परी, धीरे से कहती है सपनों की समुद्र में खो जाओ, भूलकर सारे दुख दर्द प्यारी सी नींद में सो जाओ।
  • रात होते ही तुम्हारी याद आ गई, गुड नाइट कहने की यह खास बात याद आ गई, हम बैठे थे सितारों की छाँव में, जब चाँद को देखा तो तुम्हारे प्यारे से चेहरे की याद आ गई।
  • ज़िंदगी को अगर सच में जीना है, तो दो तरीके सीख लो। पहला : जो आपको पसंद है उसे पाना सीख लो। दूसरा जो : आपके पास है उसे पसंद करना सीख लो। गुड नाइट।
  • रात होगी तो चाँद भी दुहाई देगा, सपनों में वो चेहरा भी दिखाई देगा, यह प्यार है ज़रा सोचकर करना, जो एक आंसू का कतरा भी गिरा तो वो भी सुनाई देगा।
good-night-wishes-in-hindi good-night-wishes good-night-wishes-in-hindi-for-loved-ones

Beautiful Good Night Messages for close friends

जो आपका ख्याल रखते हैं उनको अपनी याद दिलाना और उन्हें गुड नाइट विश करना एक बहुत ही बड़ी अहमियत रखते हैं, क्योंकि आज के इस भाग दौड़ की दुनिया में किसी को किसी के लिए समय नहीं है। तो अपने इन प्यारे प्यारे मैसेजेस के द्वारा आप अपनों को अपनी याद दिला सकते हैं। उन्हें अहसास करा सकते हैं कि वे आपके दिल के करीब है और आप उन्हें सोने से पहले एक बार जरूर याद करते हैं।

  • ये दुनिया इतनी कठोर है कि किसी के एहसास नहीं समझती, दिल में दबी हुई वह बात नहीं समझती, चाँद अकेला है तारों की बारात के बीच, पर चाँद का ये दर्द यह काली रात नहीं समझती।
  • ख्याल न था कभी कि ऐसी दोस्ती होगी, मंजिल के साथ साथ रास्ते भी हसीन होंगे, स्वर्ग के खूबसूरत ख्वाब क्यों सोचू , अगर सारे दोस्त साथ होंगे तो नरक में भी खूब मौज मस्ती होगी। गुड नाइट।
  • उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, मुस्कुरा कर तो देखो सामने जिंदगी खड़ी है, अपनी प्यारी सी मुस्कान को होठों से न जाने देना, क्योंकि आपकी मुस्कान के पीछे सारी दुनिया पड़ी है। गुड नाइट।
  • मौके की तलाश देखने वाले इंसान, साधारण होते हैं। जबकि, मौके को जन्म देने वाले इंसान असाधारण होते हैं। शुभ रात्रि।
  • आपके इंतजार की तकलीफ को हम, दिल में छुपा कर सहते हैं, क्योंकि, बस एक आप ही हो जो सदा हमारे दिल में रहते हैं, नींद आएगी या नहीं न जाने, मगर आप ठीक से सो सको इसीलिए आपको "गुड नाइट" कहते हैं।
  • हम आपको कभी अपने से दूर होने नहीं देंगे, दूर चाहो हमसे तो भी होने नहीं देंगे, तारों की छांव में बैठे हुए रात में जब आएगी मेरी याद, तो मेरी याद के वह हसीन पर आपको सोने नहीं देंगे।
  • अपने भीतर के घमंड कों निकाल कर, स्वयं को इतना हल्का कीजिये, क्योंकि ऊंचा वही उठता है जो हल्का होता है। शुभ रात्रि।
  • परदे के पीछे सिर कटी लाश, खिड़की से तुम्हें देखती आत्मा, पेड़ के नीचे बैठी चुड़ैल, पंखे से लटका हुआ सिर। इन सब पर ध्यान मत देना, आराम से सो जाना। गुड नाइट।
  • ना जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, रात का अंधेरा छाते ही सपनों की तरह आंखो में उतर आता है, मैं उसके ख्यालों से कैसे बच पाऊंगा, वो मेरी हर सोच की गहराइयों में नजर आता है।
  • रात की यह खूबसूरत चांदनी आपके आंगन में आ जाए, रात को ये सारे तारे आपको मिलकर लोरी सुनाये, नींद में आपको आये इतने प्यारे सपने, मेरे दोस्त, कि होठों से आपकी मुस्कान दूर ना जाए। गुड नाइट।
beautiful-good-night-wishes good-night-wishes-for-loved-ones beautiful-good-night-wishes-in-hindi

Heart Touching Good Night Quotes in Hindi

अपने प्यार भरे जज्बातों को “गुड नाइट” के मैसेज से किस तरह से इजहार किया जायेगा। यह इन मैसेजेस के जरिए आप अपने। दिलो जान सी चाहने वाले साथी को भेज सकते हैं उन्हें अपनी याद दिलाकर उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखेर सकते हैं।

  • रात होते ही जब आप की याद आती है, आसमान में फैले सितारों में आप की तस्वीर नजर आती है, ढूँढती है निगाहें उस चेहरे को, याद में जिसकी पूरी रात कट के सुबह हो जाती है।
  • कब उनकी आंखो में इजहार होगा, दिल में उनके हमारे लिए थोड़ा सा प्यार होगा, बीत जाती है रातें उनकी यादों में, क्या जाने कभी उनको भी हमारा इंतजार होगा?
  • रात की खामोशी मएओ खो गए है, तेरे दीदार की चाहत में सो ना सके है, ए काश खुदा रहम करे हम पर आज, आंखे खुले और तो सामने आप हो, इससे ज्यादा खुद के लिए कुछ मांग नहीं साकते ।
  • हम नहीं जानते कि कौन सी बात आखिरी हो, हम नहीं जानते कि कौन सी मुलाकात आखिरी हो, बस इसी वजह से सब को याद करके सोते हैं हम, की पता नहीं जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो। गुड नाइट।
  • सब कुछ पा लेना लेकिन मगरूर ना होना, कामयाबी के नशे में चूर ना हो ना, पूरी हो जाये सारी ख्वाहिशें आपकी, मगर अपनों से कभी दूर ना होना। गुड नाइट।
  • काश ये सपना सच हो जाए, कि वो सुबह नींद से जगे और मुझसे लड़ने आए, कि तुम कौन होते हो मेरे ख्वाबों में रोज़ रोज़ आने वाले और मेरा यह काश सच में बदल जाए।
  • दूर रहते हुए भी दिल से दुआ करते हैं हम, प्यार का कर्ज प्यार से अदा करते हैं हम, आपकी यादों को संजोकर रखते हैं सदा अपने पास, खुशी हो या गम आपको हमेशा अपने पास अहसास करते हैं हम। गुड नाइट ।
  • प्यारे से रिश्ते में विश्वास टूटना जाए, दोस्ती का दामन छूटना जाए, ए खुदा! कुछ गलत होने से मुझे रोक देना, कहीं मेरी गलती से मेरा दोस्त मुझसे दूर ना हो जाए । गुड नाइट।
heart-touching-good-night-messages heart-touching-good-night-messages-in-hindi heart-touching-good-night-quotes

Good Night Quotes for Loved Ones  

इस दुनिया का हर रिश्ता अपनी जगह एक अलग अहमियत रखता है, चाहे वह दोस्ती का हो या फिर प्यार का हर रिश्ते को अहमियत देना और उस रिश्ते में अपनी अहमियत कराना एक बहुत बड़ी बात होती है। तो, हमें अपने दोस्तों और जिन्हें हम चाहते हैं उन्हें याद रखना और अपनी उन्हें याद दिलाने के लिए यह खूबसूरत गुड नाइट मैसेज आपके लिए।

  • दोस्ती का एहसास समझों तों दोस्ती करना, दर्द का अहसास समझों तो मोहब्बत करना, वादे का अहसास समझौतों उसे तो मुकम्मल करना, और हमारा एहसास समझो तो याद करके "गुड नाइट" जरूर करना।
  • कैसे तारीफ करूँ आपकी, लगता है जैसे खुशबू हो गुलाब की, खुदा ने दिया है लाखों में एक खास यार, बस चाहत है एक प्यारी सी मुलाकात की। गुड नाइट।
  • मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता, खूबसूरत रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, यू तो अनजाने लोग मिल जाते हैं हर रास्ते पर, लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता। गुड नाइट।
  • चाँद आया हैं आप को सुलाने के लिए, तारों ने चाधर ऊढ़ई है आपको सुलाने के लिए, सो जाइए आप मीठे सपनों की गोद में, सुबह सूरज आएगा आपको नई शुरुआत करवाने के लिए।
  • बदलो से चाँद छुप सकता है लेकिन, आसमान नहीं। हम दुनिया को बुला सकते हैं, लेकिन आपको नहीं। गुड नाइट।
  • खामोश रहोगे तो बात कौन करेगा, हम ना होंगे तो तुमको याद कौन करेगा, माना कि इतनी अच्छी नहीं है हम, पर हम नहीं होंगे तो परेशान कौन करेगा। गुड नाइट।
  • उजड़ा हुआ फूल खुशबू दे जाता है, बीता हुआ लम्हा यादे दे जाता है, सबका अपना अपना तरीका होता है, "गुड नाइट" करने का हमारा भी एक नया अंदाज आज आपके सामने है ।
  • सपनों में खोने से पहले एक बार मुस्कुरा दिया करो, कुछ पल हर गम भुला दिया करो, मैं तो रोज़ रात को आपको मैसेज कर देती हूँ, कभी आप भी हमें "गुड नाइट" बोल दिया करो।
  • दिल को जब किसी की चाहत हो जाती है, उसे देख कर दिल में राहत हो जाती है, कैसे भूल सकते हैं कोई किसी को, जब किसी को किसी से "गूड नाइट" विश करने की आदत हो जाती हो।
good-night-messages-in-hindi good-night-messages-in-hindi-with-images good-night-messages-in-hindi-for-loved-ones

Some Cute Good Night Quotes in Hindi 

हमारी जिंदगी में कुछ लोगों की खास जगह होती है। जो कि बस और बस उनके लिए होती है। वो हमारी जिंदगी का दूसरा नाम होते हैं जिनके बगैर हम अपनी जिंदगी जी ही नहीं सकते। तो उन प्यार भरे लम्हों को याद करते हुए उन दिल के गहराइयों के पास रहने वालों के लिए शुभ रात्रि कोट्स हिंदी में।

  • तुम्हारी खैरियत का भी जिक्र रहता है मेरी दुआओं में। मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नहीं, फिक्र का भी रहता है। गुड नाइट।
  • हर एक पल तुम्हारी याद का पैगाम दे रहा है, अब तो तुम्हारा यह इश्क, दिन के साथ साथ रात को भी हमारी जान ले रहा है। गुड नाइट।
  • तुम्हारा एक दीदार रात को हमें चैन की नींद दिला देता है। गम को भुला देता है, मेरी ज़िंदगी को असल मायने में जिंदगी बना देता है। गुड नाइट।
  • दिन तो कट जाता है, रातें नहीं कटती, तुमसे बात करने को दिल करता है बेचैनी नहीं हटती, काश तुम आ जाओ हमारी आगोश में, ताकी रातें यूं ही हस्ते हस्ते निकलती।
  • रात को जब आसमान में चाँद चमकता है, मेरा दिल हर पल तुम्हारे दीदार को तड़पता है, आप तो यूं ही चले गए छोड़ कर हमें हमारा मन हर पल आप से मिलने को तरसता है
  • रात को चाँद रौशनी चाँदनी दिया करता है, तारे सारी रात टिमटिमाया करते हैं, हमारे दिल का काम है आपको याद करते रहना, और हमारा काम है आपको सदा सलामत देखना।
  • जाने कहाँ से रात के अंधेरे में, उनसे जुड़ी यादों का झोंका आ गया, है किस्मत इतनी अच्छी हमारी की, सपनों में उनसे मिलने का मौका आ गया।
  • रात में जैसे अचानक तुम्हारे याद आती है, चाँद में हमें तुम्हारी झलक नजर आती है, दिल ढूँढता है रातभर तुम्हें, यूही तनहा हमारी रातें बीत जाती है।
  • जानें कौन से पल में तुम्हारी आंखो में इजहार होगा, जाने कोन से पल में तुम्हारे दिल में मेरे लिए प्यार होगा, मेरी रातें तो गुजर जाती है यादों में तुम्हारी, कभी न कभी हो सकता है तुम्हें भी हमारा इंतजार होगा।
  • जुदा खुद से तुमको होने नहीं देंगे, जितना भी चाहो तुम्हें खोने नहीं देंगे, इस तारों भरी रात में तुम्हें याद आएगी मेरी, और मेरी याद के वो लम्हे तुम्हें रात भर सोने नहीं देंगे । गुड नाइट।
  • आधी रात बीत चुकी सो जाइए, जिसे दिलोजान से चाहते हैं उनके सपनों में खो जाएगी, करता होगा कोई ऐतबार तुम्हारा, ख्वाब में ही सही उसके ऐतबार को सच कर आइए। गुड नाइट । miss u ।
good-night-messages-and-quotes good-night-messages-for-love cute-good-night-messages