80+ सच्ची बाते (Sachi Baate) हिन्दी में

सच्ची बाते (Sachi Baate) – सच, सच क्या है?  सच जिसे सुनने के बाद कोई सहन नहीं कर पाता, ऐसे शब्द जो लोगों के दिलों में इस कदर चुभ जाते हैं कि उन्हें सुनने के बाद लोगों को यकीन ही नहीं होता कि ये जिंदगी का सच है। आज के समय में लोग थोड़ी सी खुशी के लिए झूठ सुनना और बोलना पसंद करते हैं, जो कि आज के समय में आम बात हो गई है। लेकिन हमेशा जो आपके सामने सच्ची बाते बोलता है अक्षर वही लोग आपके अपने होते जो बिना किसी मतलब , स्वार्थ के आपसे रिश्ता रखता है।इसी विषय को लेकर हम इस आर्टिकल में कुछ अच्छी और सच्ची बाते के बारे में बात करेंगे जो हर किसी के लिए एक आईने की तरह काम करेगी। जिसमें हम जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सत्यों का मूल्यांकन करेंगे।

sachi baate

सच जो है दूध की तरह होता है जिसको हम आसान से किसी के साथ मिश्रित नहीं कर सकते।

लेकिन झूठ जो है पानी की तरह होता है जिसको किसी भी चीज के साथ मिलने में समय नहीं लगता है। सच हमेशा सीधा होता है जो सज्जनों को प्रिय होता है लेकिन दुर्जनो को दुःख देता है। 

इस लेख में हम आपके साथ जीवन के बारे में कुछ सच्ची बातें साझा करने जा रहे हैं, जो आप पहले नहीं जानते होंगे।

इनके बारे में हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए क्योंकि ये सभी चीजें आपको अपने जीवन में कहीं न कहीं जरूर देखने को मिलेंगी और इनसे आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। जो शायद आपके जीवन में बदलाव का कारण भी बन सके।

दोस्तों के लिए सच्ची बाते।

दोस्ती आज के समय का सबसे बड़ा धोका है आज के समय में कर्ण जैसा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है लेकिन लोगो ने अब दोस्ती को व्यापार बना रखा है जो उसी के मुँह पर झूठ बोलता रहेगा और उस इंसान को उसके अलावा कोई दूसरा चाहे कितना भी सच बोले वो उसको झूठा ही लगेगा।

तो हम इसी विषय को लेकर कुछ सच्ची बाते रख लेते है जो शायद दोस्ती को लेकर जो आपके विचार है वो बदल दे।

  • साथ देने का तरीका ताले से सीखो, टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा!
  • भरोसा जितना कीमती होता है, धोखा भी उतना ही महंगा होता है!!
  • जो तुमसे परेशान हो उसका त्याग कर दो , क्योंकि बोझ बन जाने से ज्यादा याद बन जाना बेहतर है !
  • हजार चाहने वालों में से ! एक निभाने वाला काफी है !
  • अक्सर अकेला वही रह जाता है, जो जीवन में सही फैसलों को चुनता है !
  • कुछ लोग धिकावा नहीं करते लेकिन परवाह आपकी, बहुत करते है वह इंसान बहुत सच्चे होते हैं !!
  • पैसों का घमंड ! अक्सर दोस्ती को जला देता है !
  • जो आपसे बात करना बंद कर देता है, वो फिर दूसरों से आपके बारे में बात करते है !
  • मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती, एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती!!
  • दोस्तों की कमी हर पल रहती है तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती!!
  • जिंदगी में बहुत सारे दोस्त बनाना खास बात नहीं है, एक दोस्त के साथ जिंदगी बिताना बहुत बड़ी बात है!!
  • सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है वो अपना कदम तभी बढ़ाता है, जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है
  • दोस्त चाहे एक हो, लेकिन ऐसा ह।,जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी समझे।
  • कोई रूठे तो उसे मना लिया करो, कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो, कुछ दोस्त बहुत खास होते है,उनसे मुलाकात भी कर लिया करो।
दोस्तों के लिए सच्ची बाते सच्ची बातें विचार कड़वी मगर सच्ची बातें

रिश्तो के लिए सच्ची बात।  

आपको रिश्तों पर कुछ विचार उपलब्ध करवा रहे हैं, जो कि आपको अपने रिश्तों को और अधिक मजबूती देने  में मदद करने में साथ देंगे।

  • रिश्ते वो होते हैं जिसमें शब्द कम पर समझ ज्यादा हो, जिसमें तकरार कम और प्यार ज्यादा हो, जिसमें आशा कम और भरोसा ज्यादा है।
  • काँच और रिश्ता दोनों ही बड़े कमजोर होते है, दोनों में सिर्फ़ एक ही अंतर है शीसा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमीयों से।
  • कभी – कभी करीबी रिश्तों में भी आपसी मतभेद की वजह से कड़वाहट हो जाती है, तो कई बार रिश्तों के टूटने तक की नौबत आ जाती है रिश्ते बड़े नाजुक होते हैं, इसलिए हमें रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए और इनकी अहमियत को समझना चाहिए।
  • प्यार से बने रिश्ते तोड़ने का कितना ही प्रयास करलो रिश्ते नहीं टूटेंगे लेकिन स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो वो रिश्ते कभी नहीं बनते।
  • पहले मकान कच्चे, और रिश्ते पक्के हुवा करते थे, अब मकान पक्के और रिश्ते कच्चे हो गए हैं!
  • कितने अनमोल होते हैं। अपनों के रिश्ते नाते कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहता है
  • रिश्तो का अहसास मैंने आजाद कर दिया, हर वो रिश्ता, हर वो इंसान,जो सिर्फ अपने फायदे के लिए मेरे पास थे।
  • जिस रिश्ते में अपनी औकात खत्म हो गई हो, उसे खामोशी से छोड़ देना ही बेहतर होता है।
  • रिश्तों को वक्त देना उतना ही जरुरी है, जितना पौधों को वक्त पर पानी देना।
  • जब रिश्ते को सँभालने की कोशिशें एक तरफ़ा होने लग जाए तो, उस रिश्ते से बिना कुछ बोले निकल जाना ही बेहतर होता है !
  • कुछ चले गए कुछ छोड़ गए जब काम पड़ा सभी मुँह मोड़ गए, कच्चे धागों जैसे कई रिश्ते भी जब मन आया तब तोड़ ग।
  • रिश्तों की कीमत हमें तब समझ आती है, जब हर अपना हमसे अलग हो जाता है बस एक अकेलापन जिंदगी में रह जाता है।
  • एक सेकंड लगता है, रिश्तों का मज़ाक़ उड़ाने में, लेकिन हम भूल जाते हैं कि जिंदगी रिश्ते-नातो से ही सजती है।
  • प्यार वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है। प्यार वो होता है जो दिल से निभाया जाता है ।।
  • अपना कहने से अपना कोई नहीं होता है। अपना वो होता है जिसे दिल से मन जाता ह।
  • रिश्ते इसलिए भी नहीं सुलझ पाते हैं, क्योंकि लोग परायो की बातों में आकर अपनों से उलझ जाते हैं।
  • रिश्ते बनाना आसान है उन्हें निभाना मुश्किल, रिश्तो को इतना सस्ता मत समझो ! टूट गए तो खरीद नही पाओगे, भूल जाते है सब निकलते ही काम, और हम,रिश्तों को करते हैं बदनाम।
  • ग़म नहीं है अपनी हार का बस हराने वाले अपने थे । मंजिल पर ही था अपनी जीत की रुक गया कारण अपने थे
  • कुछ रिश्ते बेनाम ही सही मग़र सच्चे होते हैं! कुछ रिश्तों को भले ही संभाला हो उम्र भर, धागे उनके कमज़ोर होते है जो बिना बात के छोड़ कर चले जाते हो
  • रिश्ते तो बिना मिले भी सदियां बित्वा देते हैं रिश्ते ऐसे हों जैसे प्यार की डोर प्यार की डोर जेसे मन की बोली, मन की बोली जेंसे आंख की भाषा, आंख की भाषा जेंसे दिल की डोरी,
  • रिश्तों में जब ग़लत-फ़हमियाँ ज्यादा जाती है। रिश्तों की उम्र अपने आप कम हो जाती है। आजकल ये सूरज भी हमसे जलने लगा हैं, लगता हैं, इसे हमारे प्यार के बारे में पता चल गया है !
  • रिश्तें और रास्ते एक सिक्के के दो पहलु हैं, कभी प्यार निभाते हुए रास्ते बदल जाते हैं और कभी रास्ते पर चलते हुए प्यार बदल जाते हैं।
  • रिस्ता वो नहीं जिसमें रोज बात हो, रिस्ता वो भी नहीं जिसमें रोज साथ हो, रिस्ता तो वो है जिसमें कितनी भी दूरियां हो, हमेशा उनकी याद हो।
  • एक परिवार होने का अर्थ है कि आप किसी बहुत अद्भुत चीज़ का हिस्सा हैं। इसका मतलब है कि आप जीवन भर प्यार करेंगे और प्यार पाते रहेंगे।
  • एक प्यारा रिश्ता वह होता है जिसे किसी एक का प्यार उसे मुक्त बनाता है, और प्यार मतलब – मेरे साथ हँसो लेकिन मुझपर कभी नही, मेरे साथ रोओ लेकिन मेरी वजह से कभी नही, जिंदगी से प्यार करो तभी तुम खुदसे प्यार कर सकोंगे तो तभी तुम्हे कोई प्यार करेंगा। ऐसे रिश्ते दिलो में प्यार लेकर बसते है जहा नफरत के लिये कोई स्थान ही नही होता।
  • कभी – कभी करीबी रिश्तों में भी आपसी गतफहमी की वजह से कड़वाहट हो जाती है, तो कई बार रिश्तों के बिखरने तक की मजबूरी आ जाती है। रिश्ते बड़े कमजोर होते हैं, इसलिए हमें अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए और इनकी अहमियत को समझना चाहिए।
  • दूसरो के आदर्श रूप को वय्कत ना करे। वे कभी आपकी आशाओ पर नही उतरेंगे। अपने रिश्तो को ज्यादा परखने की कोशिश न करे और रिश्तो में खेलना बंद करे। क्योकि एक बढ़ते रिश्ते को खरेपन से ही रखा जा सकता है।
  • “जीवन में हमें दुनिया के सभी लोगो से मोहबत करनी चाहिये। क्योकि दुश्मन लोग दुश्मनो से भरी दुनिया में ही रहते है। वैसे ही प्यारे लोग प्यारे जीवन में ही रहते है।”
  • रिश्तो में रोज़ खुश रहकर आप अपनी हिम्मत को नही बढ़ा सकते। इसे आप बुरी परिस्थितियों का सामना करके ही बढ़ा सकते हो।
रिश्तो के लिए सच्ची बात।   सच्चा रिश्ता, सच्ची बात! रिश्तों पर कुछ सच्ची बातें

प्यार के लिए सच्ची बाते  

अगर आप प्यार करते है तो अपने प्यार के साथ बिताने के पल और एक दुसरे की बाते कभी खत्म ही नही होती वक्त तेजी से चलता है और भी समय मिल जाए

जितना भी वक्त मिले कम पड़ता है ऐसा प्यार में चाहत की वजह से होता है, और जहा चाहत हो वहा दिल की बाते एक दुसरे से साँझा की जाती है।

फिर इन्ही बातो के जरिये प्यार और भी रोमांचक हो जाता है. तो चलिए आज हम आप सबके लिए दिल की बातें लेकर आये है जिन्हें आप अपने मोहबत की शायरी के जरिये इजहार कर सकते है, और सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है

  • रात होते ही तेरी याद आती है एक पल में तू पास आ जाती है कैसे रहूं बातें किए बिना तुमसे तुमसे बात करके ही तो चैन आता है
  • कैसे कहूं मुझे तुम में क्या प्यारा लगता है तुम्हारी बातों का अंदाज अच्छा लगता है तुम्हारी आंखों का नूर लुभाता है तेरी हर अदा पर ही मेरा दिल आता है
  • बात चीत करते थे तुमसे बस जान पहचान के लिए क्या मालूम था कि एक दिन जहां ही बन जाओगे
  • दिल की बात समय रहते बोल दो अपने प्यार का इजहार उसके सामने करद।
  • मुझे नहीं करनी बात तुमसे ऐसा कह कर वो नाराज हो जाते हैं और मुझसे बात करने के लिए वह मेरे ही बुलावे का इंतजार करते हैं
  • बात करने का मिजाज ऐसा रखो कि लोगों का ध्यान आपके चेहरे पर जा ही ना पाएं
  • रूठे हो मुझसे ये एक दूसरी बात है पर तुम मेरे हो ये सौ बात की एक बात है
  • एक गलतफहमी सबके मन में है कोई बात करने वाला नहीं है ये सोचता है खामोश रहने वाला
  • कोई बात सुनने वाला नहीं ये सोचता है बात बोलने वाला
  • तूने मेरी जिंदगी सुधारि आओ मैं तुम्हे सवार दूं झोली में तुम्हारे समा न पाए इतना तुम्हें मैं प्यार दूं।
  • कर दे नजरे रहम मुझ पर, मैं तुझपे विशवास कर लूँ , दीवाना हूं तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद पार कर दूं।
  • आपकी चाहत मैं जहाँ भुला देंगे इस तरह से आपको दिल मे समां लेंगे, दूर न जायँगे कभी तुमसे हम इस क़दर से आपको भगवान से माँग लेंगे
  • यह प्यार का तीर है, दिल के पार हो जाता है, पता भी नही लगता, न जाने कब प्यार हो जाता है।
  • उसकी सादगी की कोई इन्तहा नहीं है यही तो मेरी मोहबत करने के वजह रही है उसमे अलग कुछ भी नहीं है पर जो उसमे है वो किसी में नहीं है
  • दिल में तेरी चाहत होठो पे तेरा नाम है तू प्यार कर या ना कर मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है
  • लोग कितने भी बिजी क्यूँ ना हो, अगर वो आप से सच में मोहबत करता है, तो आपके लिए समय जरूर निकालेगा
  • कोई कहता है मोहबत नशा बन जाती है, कोई कहता है मोहबत सज़ा बन जात है, पर मोहबत करो अगर सच्चे दिल से, तो वो मोहबत ही जीने की वजह बन जाता है।
प्यार के लिए सच्ची बाते   प्यार के लिए सच्ची बाते शायरी प्यार के लिए सच्ची बातें स्टेटस