50 दर्द भरी उदास शायरी | Sad Shayaris in Hindi

जब किसी का दिल टूट जाता है तो कोई ना कोई सहारा ढूंढने की कोशिश करता है। दिल को तसल्ली देने या फिर अपने दर्द में डूब जाने के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी 50 दर्द भरी उदास शायरी | Sad Shayaris in Hindi जिसको पढ कर या सुन कर आप अपने दर्द एहसास को बाँट सके और आपको बेहतरी का एहसास हो।

दर्द भरी सैड शायरी


Sad Shayaris in Hindi

  • जिंदगी के हरकदम ही कांटों की जैसी बाओछार हो गई, क्यों रूठ गया मुझसे मेरा प्यार उम्र काटनी बेहाल हो गई।
  • क्यों रूठा मुझसे मेरा प्यार , क्यू तुमने हमसे की इतनी तकरार, जैसे टूटकर चकनाचूर होता है शीशा, वैसे मेरे सपने बिखर के हो गए सार सार।
  • मेरा दिल तेरे प्यार में आहें भरता है, कुछ नहीं याद करता है, खुदा से फरियाद करता है, ना आए तुझे कोई गम, मेरा दिल अपनी हर सांस तेरे नाम करता है।
  • जिंदगी एक सफर है सफर को प्यार से काट जाए तो अच्छा, उस सफर में ही मंजिल को पा कर लौट कर खुद ना आए तो अच्छा।
  • दिल का एतबार क्या करना ए दोस्त, अब ये मेरा नहीं बस तेरा है| तोड़ ना देना इसे पराया समझकर, अब ये जागीर बन चुका तेरा है।
  • प्यार किया तो दगा करोगी, जब दिल दिया तो सजा क्यों दोगी। कटती नहीं यह जिंदगी तेरे बिना, तुम्हारी यादों की तस्वीर को निहारे बिना।
  • जब चले जाना था तुमको हमे यू ही छोड़ कर। किए क्यू थे वादे खाई क्यू थी कसमे , जब रहना ही था हमारे सामने तुमको किसी और का बनकर।
  • जीना बत्तर हो गया तुमसे दूर होके, क्यू डाली आदत हमे खुद की। हम तड़प रहे है तुम्हारे प्यार के बिना, खो बैठे अपनी सुध बुध ही।
  • हम है इस पल यहाँ तुम्हारे लिए, कल को क्या पता हम हो ना हो, ये रास्ता हो ना हो | हमारी तरह मिलना है मुश्किल कोई दूसरा तुमको, क्या पता हम तुम्हारे लिए जिंदा हो ना हो।
  • है समा खूबसूरत मगर तुम बिन सब अधूरा है , क्यू दिया दिल-ए-दर्द हमे। आ जाओ काश तुम लौट कर, क्यूकी तुम से ही तो सब कुछ पूरा है।
  • ए मेरे साथी, ए मेरे हमराज़, जाने क्यू छोड़ चले तुम मेरा साथ। काश आ जाते तुम मेरी बाहों में, टूटने, रो लेने देते हमे , हम हो रहे है बेकरार।
  • ज़िंदगी मौत से बत्तर हो जाती है , जब हमसाथी साथ छोड़ दे। बताए किससे दिल की बाते, क्यू आती है तनहाई क्यू होती है ये जूदाई।
painful-alone-shayari painful-shayari-for-girlfriend painful-alone-quotes

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend | शायरी हिंदी में

ज़िंदगी सोचती है की कोई साथी होना चाहिए जिसको हम खुद पसंद करते है, जिसके साथ हमारे खयाल मिलते है, लेकिन जब वही धोका देदे, तो दिल पे क्या गुजरती है उसको बाया करना काफी मुश्किल होता है।

  • प्यार मोहब्बत खूबसूरत होगा, ना जाने किस दुनिया में| हम तो गुजर रहे हैं मोहब्बत के दर्द से, अपनी इस वीरान सी दुनिया में।
  • हम तो ऐसे बदनसीब हैं, जिसे ना हासिल हुए दो प्यार के बोल भी| और दुनिया ऐसे बदनाम करने लगी, जैसे इश्क के ठेकेदार हम थे।
  • किया था वादा, खाई थी कसम, यह पल बदल जाए, यह दिन बदल जाए, यह मौसम बदल जाए, लेकिन तुम ना बदलना झूठा था वादा झूठी थी कसमे वक्त से पहले ही तुम बदल गई।
  • दिल ना दुखाया करो, दूर हमसे ना जाया करो| बड़ी मुश्किल होती है तुम्हारे बिना जीने में, मुझे प्यार में इस तरह तड़पाया ना करो।
  • बिना खत्म किए इस रिश्ते को, क्यों लगाया दिल किसी और से| सोचा तो होता हम भी दिल रखते हैं, और इस दिल में तुम्हें रखते हैं।
sad-shayari-in-hindi-for-girlfriend sad-shayari-in-hindi sad-shayari-with-images

उदासी भरी शायरी हिंदी में Images के साथ

जब दिल किसी की यादों से भर आता है, तो लगता है सब उजड़ सा गया है, अपनी दुनिया के उस दर्द को बयान करती कुछ दिल की गहराइयों से निकली ये शायरी आपके लिए।

  • मेरी उदासी को देखकर जब, कोई शख्स मुझसे कहता है कि उदास मत रहा करो| तो मैं उस शख्स से पूछता हूं, जिंदगी से कहो कि मुस्कुराने की वजह भी तो दिया करो।
  • जिंदगी जहन्नुम लगती है, यह तुम भी समझ जाओगी। जब तुम्हें एहसास होगा कि, क्या होता है दर्द में नजरअंदाज करना।
  • तड़पा देती है दिल को उदासी भारी यह बात, जब महसूस होता है कोई हमें भूला रहा है हर बीतती हुई रात।
  • नहीं छोड़ा जाता वह इंसान, जो एक बार मोहब्बत बनकर दिल में बस जाए। मोहब्बत की थी जनाब कोई “टाइमपास” नहीं।
  • वह मेरा सब कुछ है पर मेरी किस्मत नहीं, काश वह मेरा कुछ ना होती और बस मेरी किस्मत होती।
उदासी भरी शायरी उदासी भरी शायरी हिंदी में उदासी भरी शायरी हिंदी में Images के साथ

Heart Touching Sad Shayari in Hindi

दूख में डूबे दिल को सहारे की जरूरत होती है, जैसे डूबते तिनके को सहारा चाहिए होता है। दूखी दिल के लफ्जों में लिखी ये शायरी आपके लिए

  • यूं ही चले जाएंगे एक दिन तेरी दुनिया से बिना कुछ कहे, फिर प्यार किसे कहते हैं आने वाला वक्त तुझे सिखाएगा।
  • रोज यह दिल बेकरार होता है, रोज तुम्हारा इंतजार होता है। काश कि तुम यह बात समझ सकते कि, चुप रहना भी दिल में किसी के लिए प्यार होता है।
  • प्यार में टूट गया दिल, निकली तुम बेवफा, तो अब सवाल किससे करें। खुद ही तुम्हें किया था पसंद तो, अब मलाल किससे करें।
  • टूटे दिल का हाल किसने देखा है, धीरे-धीरे तड़पना किसने देखा है। अकेले में बैठे रोते हैं हम, लेकिन सभी ने हमे महफ़िल में मुसकुराते हूए देखा है
  • वफादारी की आदत मत रखना, टूट जाएगी तो जिंदगी जहन्नुम लगेगी। उम्मीद का दामन कभी मत पकड़ना, छूट जाएगी तो जिंदगी भारी लगेगी।
  • तेरी आंखें में डूब कर जो मिल जाए, मैं वो सभी किनारे लिखना चाहता हूं, मुस्कान से तेरी जगमगा उठते हैं जो सबी, वो तारे लिखना चाहता हूं।
Heart-Touching-Sad-Shayari Heart-Touching-Sad-Quotes Heart-Touching-Sad-One-Lines

Upset Sad Alone Girl Shayari in Hindi | हिंदी शायरी

लड़कियों का दिल बहुत नाजुक होता है क्यूंकि अगर वो किसी से सच में प्यार करती है तो निभाती भी है अपने प्यार को लेकिन, अगर उनको प्यार में धोका मिले तो दिल तड़प उठता है उनका। आइए उनके लिए कुछ शायरी।

  • काश कोई होता जिसको हम अपना कह लेते, जो मेरी तकलीफ में मुझे कहता रोना मत, तुम्हारी तकलीफ से मुझे तकलीफ होती है।
  • गुमशुदा हो गई दुनिया की भीड़ में, अपने आप को खोती जा रही हूं| पहले हर बात पर बात किया करती थी, अब खुद से ही खामोश हुई जा रही हूं|
  • कितना शानदार तोहफा दिया है उसने, जिसे मैं चाहती हूं। मुझे अकेलेपन में रहने का आदि बना दिया, अब महफिल से होने लगी है नफरत, जिंदगी को एक बर्बादी बना दिया।
  • मुझे प्यार के लिए तेरे मौजूद होने की जरूरत नहीं, तेरी यादें और तेरी तस्वीरें छुपा रखी है दिल की गहराइयों में।
  • वह पल बड़ा भारी लगता है, जब बादल हो पर बरसात ना हो। आंखें हो पर सपना ना हो, कोई अपना हो लेकिन वह दगाबाज हो।
sad-shayari-with-images feel-upset-sad-shayari-with-images feeling-upset-sad-shayaris

Sad Broken Heart Shayari in Hindi

वो कहते है ना दिल से नाजुक कुछ नहीं होता, टूट जाए तो ऐसी नौमत या जाती है की किसी के कुछ भी कहने का असर खतम हो जाता है। टूटे दिल पर फिर किसी का कोई असर नहीं होता।

  • यह जरूरी तो नहीं कि हर शायरी करने वाले को मोहब्बत ही हो, यह दुनिया है बेमिसाल दर्द देकर भी शायर बना दिया करती है।
  • जो टूट गया हो ग्लास उस में जाम नहीं आता, जो प्यार का मरीज हो उसे आराम नहीं आता। ए दिल तोड़ने वाले मेरा दिल तोड़ने से पहले इतना तो सोचा होता कि, टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता।
  • यूं ही नहीं आ जाती दर्द में हंसने की खूबी, जिंदगी की हर खुशी बर्बाद करके सीखी है यह खूबी।
  • जाने कितनी बार कहा Dil Se जा भूल जाओ उसे लेकिन, दिल कमबख्त कहता है भूल जाता हूँ मगर कह दो इस बात को पूरे Dil Se।
  • प्यार ने हमें जीना सिखा दिया, वफा के नाम पर मरना सिखा दिया। प्यार किसी ने ना किया तो करके देखो यारो, इस प्यार ने हमें दर्द सहना सिखा दिया।
  • तेरे लिए तराने लिखना चाहता हूं, मिलने के बहाने लिखना चाहता हूं, कभी दिन से रात हो जाए बस यू ही, ऐसे फसाने लिखना चाहता हूं।
sad-broken-heart-shayari-in-hindi sad-broken-heart-shayari broken-heart-sad-shayaris-in-hindi

इमोशनल सैड शायरी हिंदी में | Emotional Sad Shayari

कुछ लोग काफी emotional होते है जरा- जरा सी बातों को दिल से लगा लेते है और अगर कुछ ज्यादा बुरा हो जाए उनके साथ तो जीना दूषवार कर बैठते है। उनके लिए खास शायरी।

  • ढूंढने से भी शायद ही मिले मुझ जैसा शख्स, जो तुम्हारे दिए जख्म भी सहे और तुमसे बेपनाह प्यार भी करें।
  • सपने टूट जाते हैं सोने से पहले, आसू आ जाते हैं रोने से पहले। सभी कहते हैं प्यार एक गुनाह है, किसी ने क्यों नहीं रोका हमे यह गुनाह होने से पहले।
  • उनकी हर कसमो, वादों को दिल से लगाते चले गए, दुख दर्द सहन करके भी हम अपनी वफा निभाते चले गए। पता नहीं कैसा दिल रखते थे वह, जो हमें जख्म देकर भी मुस्कुराते चले गए।
  • जो भीख में मिलती किसी को भी मंजिल तो, आज हर इंसान अपने मुकाम पर होता। फिर ना कदर होती किसी के हुनर की, और ना ही कोई बेमिसाल होता।
  • जिंदगी के सफर में कहीं ना कहीं तो धोखा खा गए हम, जहां से शुरू किया था सफर जाने क्यों लगता है वहीं फिर से आ गए हम।
emotional-sad-shayari emotional-sad-shayari-in-hindi emotional-sad-shayari-with-images

Simple Sad Shayari in Hindi – One Liners

उदासी को  दिलों दिमाग पर हावी नहीं होने देना चाहिए… लेकिन कुछ लोगों का अपने आप पर कोई बस नहीं चलता। उदासी उन पर हावी हो जाती है।

  • दोस्तों मोहब्बत चाहे तुम कितनी भी सच्ची कर लो, लेकिन लोगों का ख्याल कुछ अलग है। उन्हें सच्ची मोहब्बत पसंद नहीं आती, अच्छी शक्ल पसंद आती है।
  • अगर कोई नाराज हो जाए तो मनाने कौन जाता है, लोग मनाने के बजाए इंसान बदलने में यकीन रखते हैं।
  • जिंदगी बिताने का वादा था, साथ रहने का इरादा था। जाने क्यों छोड़ गए बीच रास्ते में मुझे, क्या तुम्हारी नाराजगी का हिसाब मेरी मोहब्बत से ज्यादा था।
  • तुम्हें हम मोहब्बत ना करते तो और क्या करते, हमारी आँखों को तुम्हारे दीदार की आरज़ू थी, आखरी दम तक तुम्हारा इंतज़ार ना करते तो और क्या करते।
  • Aye Bewafa तू क्या मेरा इम्तिहान लेगी, सामने मेरे आकर तू अपनी निगाहें झुका लेगी। ए दोस्तों! सुनो मत जलाने देना उसे मेरी कब्र पर दिया पगली है वो अपना हाथ जला लेगी।
simple-sad-shayari-in-hindi simple-sad-shayari-one-liners simple-sad-shayari