100 एटीट्यूड शायरी इन हिंदी खुद को एक्सप्रेस करने के लिए | Attitude Shayari

दुनिया में हर एक इंसान अपनी अपनी तरह का होता है।  उसका एक अपना ही नजरिया अपना ही अंदाज और अपना ही attitude होता है और इसी attitude से उनकी personality का पता चलता है। आजकल का तो मान लीजिए कि रिवाज सा हो गया है सब कोई ऑनलाइन का सहारा लेकर अपने feelings, thoughts और behaviours को show करना पसंद करते हैं।

एटीट्यूड शायरी इन हिंदी

वह अपनी present condition और attitude को social media के जरिए सामने वाले को दिखाते हैं। तो इसके लिए वह शायरी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सही शब्दों के नाम मिलने से वह अपनी real attitude को present नहीं कर पाते। ऐसे में आपकी help के लिए हम कुछ खास शायरी लेकर आए हैं। इनको पढ़िए और अपने mood और attitude के according choose और use करिए।

एटीट्यूड शायरी फॉर गर्ल्स | Attitude Shayari for Girls

वैसे तो लड़कियों में सहने की बहुत शक्ति होती है वह हर चीज बर्दाश्त करती है लेकिन, बात जब self-respect की करी जाए तो वह अपना attitude  दिखाए बिना पीछे नहीं हटती। दोस्तों, attitude भी उसमें होता है जिसमे कोई quality हो और आज की लड़कियां लड़कों से किसी काम में भी पीछे नहीं है तो, attitude होना तो बनता है। इसी तरह की कुछ attitude shayari लड़कियों के लिए।

  • मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी नहीं मेरी हिम्मत समझना, मेरे अकेलेपन को मेरी मजबूरी नहीं मेरी choice समझना।
  • मै खामोश हूँ क्योंकि आदत नहीं फालतू बोलने की, लेकिन फालतू बोलने वालों को खामोश करना अच्छे से जानती हूं मैं।
  • जनाब, यह तेवर ही है हमारे, जो लोगों को अपने फेवर में कर लेते हैं।
  • बेगानी दुनिया के मतलबी लोग, बस साथ रहते वहां तक, है मतलब पडता जहां तक है।
  • दूसरों पर मरना हमने नहीं सीखा लेकिन, ना जाने क्यू? हम से जलना दुनिया ने क्यों सीखा?
  • पीठ पीछे बातें करना सबको आता है जैसे, हाथी के पीछे कुत्तों को भोकना आता है वैसे।
  • मैं उन लड़कियों में से नहीं जिन्हें मेकअप की जरूरत पड़े, because मेरा attitude ही मेरा निखार है।
  • अपना भी attitude कुछ हटके है, जिसे जिंदगी से out कर दिया, उसे हमेशा के लिए get-out कर दिया।
  • तमीज वालों के लिए तमीजदार है हम, बत्तमीजी मत करना वरना इसमें भी तुम्हारे बाप हैं हम।
  • बापदादा की पहचान से क्या पहचान बनाई? पहचान बनानी है तो अपनी बनाओ, बड़ी बनाओ या छोटी बनाओ।
  • Attitude है मेरा कोई show piece नहीं है क्योंकि, यह खुद दिख जाता है दिखाया नहीं जाता।
  • अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते, तो यह तुम्हारी problem है मेरी नहीं।
  • ना मैं किसी की मल्लिका हूँ, ना ही हूँ शहजादी, बस छेड़ मत देना मुझे वरना बन जाऊंगी तेरी बर्बादी।
  • मेरे लिए तो मेरा attitude ही best है, रहा सवाल बाकी सब का वो तो rest है।
  • अपना attitude और style सबसे different है, जहां से निकलो लोग flat हो जाते है।
  • प्यार करने का attitude भी अलग है मेरा, जिसे चाहा उस पर और उसके सब पर अपना ठप्पा लगाया।
  • I know कुछ तो खास है मुझ में, जो मेरी बातों से ही लोगों को मुझ से प्यार हो जाता है।
  • Attitude में जीने का भी अपना एक अलग ही मजा है, लोग हमें देख देख कर जलते हैं और हम उन्हें देख देख कर हंसते हैं।
  • मेरा attitude ही कुछ ऐसा है कि लोग मुझे आफत समझ लेते हैं, लेकिन ध्यान रखना, कहीं ये आफत तुम्हारी आदत ना बन जाए।
  • मेरी feelings से खेलने की dare मत करना, क्योंकि मैं खेलने पर आ गई तो कोई तुम्हारी care करने वाला नहीं होगा।
Attitude Shayari for Girls 2 shayari with girl images 3 Girls Attitude Shayari 1

लड़को के लिए एटीट्यूड शायरी | Shayaris specially for Boys

हर किसी के अंदर अपना एक अलग ही attitude होता है और उसे बनाए रखना हमारे अपने हाथ में होता है। हमारी feelings हमारे लिए बहुत खास होती है, किसी को हक नहीं होता कि कोई हमारी feelings  को hurt करें। ऐसे ही कुछ special attitude shayari आपके लिए। specially for boys.

  • मैंने जिंदगी में किसी का कर्जा लेना नहीं सीखा इसीलिए, जो बोलोगे सोच समझकर बोलना क्योंकि सूत समेत लौटाना सीखा है मैंने।
  • जिंदगी में करता वही हूं जो मेरे दिल को अच्छा लगे वरना, मुझे रोकने की किसी के बाप में हिम्मत नहीं।
  • हम दुनिया के हिसाब से नहीं चलते , दुनिया को हम अपने हिसाब से चलाना जानते हैं।
  • होते होंगे जो गुलाम बन जाते होंगे, ऐसी रानी ने जन्म ही नहीं लिया जो हमें अपना गुलाम बना ले।
  • खुद को बदल बदल कर थक गए लेकिन फिर भी दुत्कार मिली, जिसे दिक्कत है मुझसे वह खुद को बदलें मुझे शौक नहीं किसी के लिए बदलने का।
  • आंसू आए तो छुपा लेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं, साथ छोड़ देंगे तेरा पर लौट कर वापस आएंगे नहीं।
  • इस दुनिया में जिसको मेरे बारे में जैसा बोलना है बोलने दो, यह वक्त है जनाब आता सबका है और जाता भी सबका है।
  • हमारा style भी बहुत different है, तुझे धुए में उड़ा कर तेरी हैसियत सिगरेट की सी छोटी कर देंगे।
  • उलझने की गलती मत करना मुझसे तबाह कर दूंगा, ना कोई आएगा तुम्हें बचाने याद रखना ऐसी चोट दूंगा।
  • पता नहीं क्यों वो लोग सीख देने बैठ जाते हैं, जिनकी औकात मेरे attitude से भी नीचे है।
  • यह तो वक्त है दोस्तों, जरूरी नहीं कि हमेशा special रहे, special तो लम्हे होते हैं, इन्हें रोक लो और जी लो, कल का क्या।
  • इस जमाने की इतनी औकात नहीं कि हम को मिटा दे, यह जमाना हमसे है हम इस जमाने से नहीं।
  • यार, परखने वाले तो दुनिया में बहुत मिले, यह तो वह खुदा जाने की समझने वाला कहा है।
  • अच्छाई इस दुनिया में जीती ही कहा है, बुरे हैं इसीलिए बचे हैं वरना ना जाने दुनिया कब का मार देती।
  • दो चेहरे रखना शौक नहीं मजबूरी बन गया है, क्या करें दुनिया का चाल चलन ऐसा ही बन गया है।
  • पीछे नहीं जाते हम किसी के, इस खुदा ने जिसे मुकद्दर में लिखा होगा वह खुद चलकर हमारे पास आएगा।
  • हथियार तो उन लोगों को रखने की आदत होती है जिन्हें अपना खौफ दिखाना होता है, अगर खौफ दिखाने की बात आए तो हमारा नाम ही काफी है।
  • जिंदगी जीनी है तो खुद के बलबूते पर जियो, वरना हंटर के जोर पर तो शेर भी सर्कस में नाचता है।
  • मेरी जिंदगी से एक बार जाने के बाद फिर लौटने के बारे में मत सोचना, खुद्दारी है हम में, जिसे थूक दिया हमेशा के लिए थूक दिया।
  • शराफत दिखाने की भी एक हद होती है, आप अपनी हद खत्म करो, हम अपनी शराफत खत्म कर देंगे।
attitude shayari for boys 2 boy image with message 3 Boys attitude shayari 1

 

एटीट्यूड शायरी अपनी feelings को express करने के लिए 

हम अपने attitude से अपनी feelings को express करते हैं. life मैं सबका जीने का अपना अपना style होता है, तो कोई किसी से compromise क्यों करें अपनी feelings की care करना हमारी खुद की responsibility होती है। वरना दुनिया हमें for granted समझने लगती है। इन्हीं thoughts को मद्देनजर रखते हुए आपके लिए attitude shayari जिनको शब्दों में बयान किया गया है। 

  • अगर खुद पर इतना घमंड "उसे" है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि "उसे" हम चाहते हैं और जिसे हम चाहते हैं वह कोई आम नहीं बहुत खास है।
  • गली के मजनू के पास होते होंगे दिल, हम कोई मामूली दिल नहीं जिगर रखते हैं जिगर।
  • सहारा तो बेसहारा ढूंढते हैं, हम तो जहां जाए वही रौनक हो जाए हमे सहारे की क्या जरूरत।
  • दम इतना नहीं दुश्मनों में आंखों में आंखें डालने का, बात करते हैं जो हमारा आशियाना जलाने का।
  • तेरा घमंड तो आज है और कल रफा-दफा लेकिन, मेरा जो attitude कल था वही आज है और हमेशा रहेगा।
  • यह तो वक्त है यार बदलना इसकी फितरत है, घमंड मत कर, आज तेरी है फिर कल मेरी तकदीर है।
  • रोशनी करो तो ऐसी करो जिसे कोई बुझा ना सके, शख्सियत बनो तो ऐसी बनो जिसे कोई मिटा ना सके।
  • ठुकराना भी आता है हमे, अपनाना भी आता है हमे, जिस जगह बेज्जती हो उस जगह इज्जत से उठ जाना भी आता है हमें।
  • किसी ने सच कहा है जो डरता है उसे डराया जाता है जो दबता है उसे दबाया जाता है, लेकिन हम तो चट्टान के जैसे हैं कोई टकराने वाला पैदा नहीं हुआ।
  • बात घमंड की नहीं है, बात खुद्दारी की है, तुमने तेवर बदले, तो हमने हमेशा के लिए रास्ता बदल दिया।
  • तुझसे मोहब्बत हमने खेल समझकर नहीं की थी, वरना खेल के तो इतने माहिर है कि अच्छे अच्छे खिलाड़ियों को धूल चटा दी।
  • कभी किसी के आगे हम झुकते नहीं , इसीलिए लोगों की आंखों में चुभते हैं हम।
  • क्या करें? हर किसी से नहीं मिलता हमारा attitude, कुछ हमारे काबिल नहीं या हो सकता है हम उनके लायक नहीं।
  • जिस किसी ने भी सीख लिया दर्द में मुस्कुराना, उसे क्या खाक मिटाएगा किसी भी हालत में यह जमाना।
  • कुत्तों का भौंकना भी जब तक होता है जब तक शेर सोता है, शेर की दहाड़ से ही, भोंकते कुत्ते रोना शुरू कर देते हैं।
  • हम किसी के लिए तब तक ही सही है जब सामने वाला सही है, तुम गलत, तो हमें गलत होने में देर नहीं लगेगी।
  • हमारे attitude की सुर्खियां भी सबकी जुबान पर होगी, जो आज हमारा मजाक उड़ाते हैं कल उनकी जुबान पर हमारी तारीफ होगी।
  • शरारत करने की permission है तुम्हें, साजिश मत करना। शरीफ भले ही दिखते हो हम लेकिन, हमें सीधे-साधे मत समझना।
  • हमें मिटा सके इस दुनिया वालों में इतना दम नहीं, यह दुनिया हमसे है जनाब हम इस दुनिया से नहीं।
  • वादे वो किया करता हूं जिसे निभा पाता हूँ, ख्वाहिश जरूर है आसमान छू लेने की लेकिन औरों को गिराने की इरादे नहीं रखता हूं।
shayari with girl image 3 Attitude shayari to express yourself 1 express your feelings with this shayari 2

प्यार भरी एटीट्यूड शायरियां | Attitude Shayari for Lovers

वैसे तो प्यार को प्यार की तरह ही किया जाता है लेकिन, कुछ लोगों का तो अंदाज ही अलग होता है वह प्यार में भी attitude से रहते हैं। ऐसे partners प्यार में खुद नहीं झुकते बल्कि अपने partner को झुकने पर मजबूर कर देते हैं। इसी तरह के अंदाज में कुछ खास attitude shayaris just for YOU.

  • जिंदगी का अंदाजा तो अपने महबूब से लगाया जाता है लेकिन, success का अंदाजा अपने सामने वाले दुश्मन से लगाया जाता है।
  • हम वह कश्ती नहीं जिसे डूबाना आसान हो, शख्सियत ऐसी है हमारी की डूबते को बचाने का अंदाज रखते हैं।
  • जिसे तुम सलाम करते हो वह हमारे सामने झुकता है, समझ जाओ! जहां तक तुम पहुंच नहीं सकते वहां तक पहुंच है हमारी।
  • दुनिया वालों से कह दो लूट ले हमारी खुशियां, हम तो खुद को लूटा कर दूसरों को आबाद करने वालों में से हैं।
  • तुझसे मोहब्बत है सच्ची इसीलिए तू दूर है, अगर तुझ पर हक रखते तो आज तुझे अपने संग रखते।
  • अगर आदत हमारी सहने की ना होती, तो औकात तुम्हारी हमें कुछ कहने की ना होती।
  • अभी मैं चुप हूं जितना चिल्लाना है चिल्लाओ, जब मेरा बोलने का नंबर आएगा तो तुम्हारी बोलती बंद हो जाएगी।
  • अगर इस जिंदगी में कुछ हासिल करना है और नहीं होता, तो बस तरीका बदल लो, इरादा मत बदलो।
  • मेरा attitude मेरी जिंदगानी है, तुझे चाहता हूं तू मेरे दिल की रानी है, अभी भी कह रहा हूं मान जा वरना, तेरे जैसी न जाने कितनी मेरी दीवानी है।
  • जिसे दुश्मनी निभानी है निभाए मुझसे, मुझे भी शौक नहीं है हर किसी को दोस्त बनाने का।
  • Attitude दिखाना है तो ऐसा दिखाओ कि सारी दुनिया देखती रह जाए और, दोस्ती निभानी है तो ऐसी निभाओ कि यह देखने वाले जलकर खाक हो जाएं।
  • हमारा attitude है खुद के हिसाब से चलने का वरना, किसी के बाप की भी हम नहीं सुनते।
  • दुनिया की नजर में बुरे हैं तो बुरे सही, अच्छा बनकर कौन सा किला जीत लिया।
  • समय बहुत कीमती है इसे बर्बाद नहीं करना, जो हमें for granted लेते हैं, उन्हें क्यों और किस लिए याद करना?
  • जो करता हूं बेहतर करता हूं, दुनिया का क्या है, वह तो भगवान में भी कमी निकालती है।
  • हमारे नजर में वह कुछ नहीं है, जिसकी खुद की नजर में वह सब कुछ है।
  • चाहा तो बहुत था तुम्हे, मगर हमारी आशिकी की कीमत तुम समझ न सके।
  • बेवकूफ नहीं, समझते सब कुछ है हम कौन क्या करना चाहता है, बस कुछ कहते नहीं क्योंकि रिश्ते खराब हम करना नहीं चाहते।
  • हमारा attitude कितना high है इसका अंदाजा खुद ही लगा लो, हम उनका होना पसंद नहीं करते जो सबके हो जाया करते हैं।
  • तेरे आगे रोकर बेगैरत होने से अच्छा है, तुझ से बेहतर की तलाश करें और अपनी जिंदगी आबाद करें।
couple image with message 3 messages for lovers 2 Love attitude shayari 1

कुछ खतरनाक Attitude Shayari

इस दुनिया में हर तरह का इंसान होता है, कुछ की फितरत में तो इतना attitude होता है कि उसकी हर बात में एक “दम”  होता है। अगर आप भी ऐसी शख्सियत हैं तो आपके लिए दमदार attitude shayari के साथ।

  • हमारी औकात का अंदाजा लगाने वाले तो सब जगह है, जो पसंद करते हैं वह दिल में रखते हैं, जो ना पसंद करते हैं वह बुरे इरादों में रखते हैं।
  • जो देखकर चिड़ते हैं उन्हें चिढ़ाने में बड़ा मजा आता है मुझे, हमारी शख्सियत है बड़ी खतरनाक इन चिड़ने वालों को रुलाने में बड़ा मजा आता है मुझे।
  • जो आज अपना नहीं उसे कल अपना बनाएंगे, परेशान ना हो ए दिल जिसे हारा है उसे जीत कर दिखाएंगे।
  • हमारे दुश्मनों के लिस्ट में भी बोलोगे जिनकी औकात है, तो जिससे हम प्यार करेंगे उसकी तो बात ही छोड़ दो।
  • दुश्मनी करनी हो या प्यार जताना हो, दोनों काम हम दिलो जान से करना जानते हैं।
  • यार थोड़ा- सा आज style दिखाया जाए, दुनिया वालों को बिना माचिस की तिल्ली लगा के जलाया जाए।
  • शोर-शराबा करने नाम नहीं कमाया जाता, काम ऐसा करो यार, कि नाम खुद-ब-खुद रोशन हो जाए।
  • ना कुछ पाने की खुशी है, ना कुछ खोने का गम है, जब तक मेरे दम में दम है, तब तक जिएंगे style में हम हैं।
  • हमारी ताकत के चर्चे सुनने है तो, हमारे बात को रहने दो, बस हमारे दुश्मनों के शोर को सुनो।
  • हम से पेश आने से पहले सोच समझ लेना, क्योंकि वक्त पर हाथ जोड़ना भी जानते हैं और, वक्त बिगड़ने पर हाथों को तोड़ना भी जानते हैं।
  • खफा है मुझसे यह सारा जमाना, क्योंकि सीखा नहीं इस बंदे ने किसी के आगे सर झुकाना।
  • सोचा नहीं था हमने कि इतने बदल सकते थे हम, जब दुनिया ने कोई option ही नहीं छोड़ा तो क्या कर सकते थे हम।
  • अगर मैं शराफत दिखाऊं तो इसे मेरी मजबूरी मत समझ बैठना, क्योंकि जब मैं अपनी औकात पर आता हूं तो अच्छे अच्छों की औकात भुला देता हूं।
  • अच्छाई मेरा कोई passion नहीं, बस fashion है, इसीलिए गलतफहमी में मत जीना, क्योंकि बुरे लोगों के लिए बुराई में हमने Degree ले रखी है।
  • मैं खुद के लिए best हूं, कोई मुझे judge करें, तो मैं उसकी judgment उखाड़ दूं।
  • दुनिया की गलतियों पर कुछ नहीं कहता, इसे मेरी कमजोरी नहीं मेरे पुरखों के संस्कार समझना।
  • यह "खतरनाक attitude" किसी ने दिया नहीं मैंने खुद पैदा किया है, इसे छीनने की कोशिश क्या? सोचना भी मत!
  • जमाने का क्या है? जो इसे कहना है कहने दो, हमें फर्क नहीं पड़ता, हम जैसे हैं वैसे ही हमें रहने दो।
  • शराफत के झंडे गाड़ कर भी क्या हासिल होगा, यह दुनिया तुम्हें खूब सताएगी, बुरे बनकर जियो, कम से कम यह दुनिया सलाम ठोककर तो जाएगी।
  • वो और होते हैं जो लड़ लड़के घर आते हैं, हम तो वह खतरनाक चीज है जो हँस-हँस के जलाते हैं।
khatarnaak attitude shayari 1 khatarnaak quotes for girls 3 heart touching quote 2

पढ़िए और भी कुछ ख़ास मॉर्निंग विशेष, सैड शायरीयाँ निचे दिए गए Links से
Morning Wishes
Sad Shayaris
Good Night Wishes